पिछले कुछ सालों से वेब सीरीज का क्रेज तेजी से बढ़ा है। भारत में इंटरनेट सस्ता होते ही वेब सीरीज देखने वालों की गिनती में काफी इजाफा हुआ है। वेब सीरीज की वजह से कई लोग स्टार भी बन चुके हैं। आज हम एक ऐसी अभिनेत्री के बारे में बात करने जा रहे हैं जो केवल एक वेब सीरीज करके स्टार बन गई थी।
इस
अभिनेत्री और मॉडल को अन्वेषी जैन के नाम से जाना जाता है। अन्वेषी जैन ने
अभी मात्र एक वेब सीरीज में काम किया है। इसके बावजूद ये अभिनेत्री केवल
एक वेब सीरीज करके फेमस हो गई है। आज लाखों युवा अन्वेषी जैन की खूबसूरती
के दीवाने हो गए। मात्र 28 वर्षीय अभिनेत्री अन्वेषी लाखों दिलों की धड़कन
बन चुकी है।
एक वेब सीरीज से बन गई रातों रात स्टार
यह
खूबसूरत अभिनेत्री 2018 में रिलीज हुई वेब सीरीज गंदी बात 2 में नजर आई
थी। इस वेब सीरीज को जानी-मानी स्टार एकता कपूर ने बनाया था। वेब सीरीज को
देखकर लोग इस अभिनेत्री के कायल हो गए थे। इसी वजह से यह अभिनेत्री
रातों-रात फेमस हो गई थी।
उस
दौरान अन्वेषी को इंटरनेट पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया था। मात्र एक वेब
सीरीज करने के बाद ही यह अभिनेत्री रातों-रात स्टार बन चुकी है। इस खूबसूरत
अभिनेत्री का जन्म 25 जून 1991 को मध्यप्रदेश राज्य में हुआ था। सूत्रों
की मानें तो अन्वेषी जल्द ही जाने-माने निर्माता महेश भट्ट की वेब सीरीज
में नजर आने वाली है।
हालांकि
अभी इस वेब सीरीज का नाम फाइनल नहीं हुआ है। इसके अलावा अन्वेषी सोशल
मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। यह अपनी फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया
पर शेयर करती रहती है। इंस्टाग्राम पर इस अभिनेत्री के 2 मिलियन से भी
अधिक फॉलोअर हैं। उम्मीद करते हैं कि जल्द यह अभिनेत्री बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आएगी।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.