लोकडाऊन मे दीपिका सिंह(Deepika Singh) ने "kitana sona" सोंग पर किया अद्भूत डांस, वीडियो वायरल हो रहा है
यह भी पढे :-
दिशा पटनी (Disha Patani) लॉकडाउन में बॉयफ्रेंड की बहन के साथ मस्ती करते नजर आई , देखें तस्वीरें
लोकडाऊन के चलते सब बोलीवूड़ स्टार से लेके टीवी स्टार भी अपना टाईम निकाल ने के लिये कुछ ना कुछ करते रहेते हे। और फोटो और वीडियो शेर करते रहेते हे। और लोगो को मनोरंज के साथ कोरोना से बचने के तरीके बताते रहते हे।ऐसा ही दीपिका सिह(Deepika Singh) ने किया हे ।उसने अपना एक वीडियो शेर किया हे जो लोगो को बहुत पसँद आ रहा है।
दीपिका सिंह(Deepika Singh) भारतीय टेलीविजन की एक अद्भुत खूबसूरत अभिनेत्री हैं। वह “दीया और बाती हम”, जो कि स्टार प्लस पर सबसे लोकप्रिय शो में से एक है, इस शो के साथ छोटे परदे पर अपने कैरियर की शुरुआत की। दीपिका सिंह(Deepika Singh) को टेलीविजन के माध्यम से बहुत बड़ी ख्याति एवं प्रसिद्धि की प्राप्ति हुई है एवं आमतौर पर उन्हें केवल संध्या के नाम से जाना जाता है।
दीपिका(Deepika Singh) को अभिनय शुरू करने से पहले अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ा था। जब वह सीरियल में शामिल होने की कोशिश कर रही थी तो वह शायद ही कभी रात में सोयी हों, वे हमेशा अभिनय कौशल सुधार के लिए ब्यस्त रहा करती थी। उन्होंने अपना विद्यार्थी जीवन एक उज्ज्वल छात्रा के रूप में प्रस्तुत किया है। दीपिका सिंह(Deepika Singh) को यात्रायें करने का बहुत बड़ा शौक रहा है। यूनाइटेड किंगडम उनकी छुट्टी का पसंदीदा स्थान है।
यह भी पढे :-
यह भी पढे :-
लोकडाउन के चलते इस खुबसूरत हसीना ने करवाया हॉट फोटोशूट, तस्वीरे हो रही है वायरल
दीपिका सिंह(Deepika Singh) का जन्म एक राजपूत परिवार में 26 जुलाई 1989 को दिल्ली में हुआ था। पूर्वा सिंह, दीपिका सिंह(Deepika Singh) की छोटी बहन है। उन्होंने पंजाब तकनीकी विश्वविद्यालय से विपणन में विशेषज्ञता के साथ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में पोस्ट-ग्रेजुएशन करने के बाद अपने पिता के साथ कपडे के व्यापार में शामिल हो गयी। वह हमेशा एक अभिनेत्री बनना चाहती थी और दिल्ली में थिएटर कृत्यों का एक हिस्सा रही हैं।
दीपिका सिंह(Deepika Singh) का विवाह रोहित राज गोयल के साथ 02 मई 2014 को संपन्न हुई। दैनिक धारावाहिक ‘दीया और बाती हम’ के संचालक एवं कलाकार मीरा रोड पर शादी समारोह स्थल पर उपस्थित हुए थे। रोहित उस धारावाहिक के निर्देशक थे लेकिन शादी के बाद उन्होंने शो छोड़ दिया।
सीरियल में दीपिका सिंह(Deepika Singh) ने आईपीएस संध्या राठी का दमदार किरदार निभाया था। इस सीरियल के बाद दीपिका के प्रेग्नेंट होने की खबरें आने लगीं। दीपिका(Deepika Singh) ने साल 2017 में बेटे को जन्म दिया था। अभिनेत्री ने बेटे का नाम सोहम रखा है। प्रेग्नेंसी से लेकर बेटे के जन्म के बाद तक दीपिका टीवी की दुनिया से दूर रही थीं। हालांकि वह सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव थीं।
दीपिका सिह(Deepika Singh) ने इंस्टाग्राम के एकाऊंट मे एक वीडियो शेर किया हे।ब्लेक ड्रेस मे नाचती दीपिका(Deepika Singh) खुब सुन्दर लग रहा है।दीपिका सिह "kitana sona tune rab ne banaya" सोंग पर डान्स कर रही हे जो आप वीडियो मे देख सकते हे। आपकों दीपिका सिह का डांस कैसा लगा हमे कोमेन्ट कर के बताये।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.