Sherlyn Chopra का खुलासा- मैं डायरेक्टर के 'डिनर' का मतलब नहीं समझ पाई थी...
अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) अक्सर अपनी तसवीरों और बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. वह हमेशा से ही उन सभी चीजों के बारे में मुखर रही हैं जो उन्हें परेशान करती हैं. अब अभिनेत्री ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि शुरुआती दिनों में कैसे उन्हें कई फिल्म निर्माताओं द्वारा डिनर पर बुलाया था और वह उनकी इस बात का मतलब नहीं समझ पाई थी.
लॉकडाउन के दिनों में फिलहाल अभिनेत्री क्वारांटीन में हैं. कोइमोई को दिए इंटरव्यू में शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने शुरुआती दिनों को लेकर कई खुलासे किए. इस दौरान उनसे जब पूछा गया कि उन्होंने इस इंडस्ट्री में कभी कुछ ऐसी चीज का सामना किया है जिसने आपको परेशान किया हो?
शर्लिन (Sherlyn Chopra) ने कहा, "हां, शुरुआत में जब मुझे कोई नहीं जानता था, तो मैं अक्सर फिल्म निर्माताओं से संपर्क करती थी, इस उम्मीद के साथ कि वह काम के प्रति मेरी जो क्षमता देखें, जो मुझे मेरे अंदर दिखाई देती है. मैं जब भी अपना पोर्टफोलियो लेकर उनके पास जाती थी तो वे कहते थे- अच्छा ओके, ठीक है, हम मिलते है डिनर पर.' और जब मैं उनसे पूछती थी कि मैं कब आऊं, तो वह कहते थे कि रात में 11 या 12 बजे. लेकिन मैं उस वक्त इस बात को समझ नहीं पाई थी.'
डिनर का क्या मतलब है? इस बारे में बात करते हुए शर्लिन चोपड़ा(Sherlyn Chopra) ने कहा,“ मुझे उस समय यह समझ में नहीं आया कि उनके डिनर का मतलब कुछ और ही है. उनके लिए डिनर का मतलब है समझौता. इसलिए जब मेरे साथ चार से पांच बार ऐसा हुआ, तब मुझे एहसास हुआ कि रात के खाने का क्या मतलब है. रात के खाने का मतलब है 'मेरे पास आओ''
Also Read :-
शर्लिन चोपड़ा(Sherlyn Chopra) ने बताया कि जब उन्हें इसके बारे में पता चला तो उन्हें इंकार करना शुरू कर दिया. उन्हें लगातार संपर्क किया जा रहा था. इसके बाद मैंने फैसला किया कि- मुझे डिनर ही नहीं करना'. मुझे पता चला कि यह उनका कोडवर्ड है. इसके बाद जिसने भी मुझे डिनर के लिए अप्रोच किया तो मैंने कहना शुरू किया- मैं डिनर नहीं करती हूं, मेरा डाइट चल रहा है. आप ब्रेकफास्ट पर बुलाओ, लंच पर बुलाओ. दोबारा उन लोगों ने संपर्क नहीं किया.'
पिछले दिनों उन्होंने फिल्ममेकर रामगोपाल वर्मा पर संगीन आरोप लगाये थे. एक इंटरव्यू में अभिनेत्री ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर भी खुलकर बात की थीं. अभिनेत्री ने बताया था कि रामगोपाल वर्मा ने उन्हें एडल्ट फिल्म में काम करने का ऑफर दिया था और अश्लील मैसेज भी भेजे थे. शर्लिन चोपड़ा(Sherlyn Chopra) ने रामगोपाल वर्मा पर निशाना साधते हुए कहा था कि फिल्म इंडस्ट्री में बाहर से आनेवाले एक्ट्रर्स के साथ भेदभाव कर शोषण किया जाता है.
Source :- Prabhat Khabar
Image :- Instagram
Also Read :-
अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) अक्सर अपनी तसवीरों और बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. वह हमेशा से ही उन सभी चीजों के बारे में मुखर रही हैं जो उन्हें परेशान करती हैं. अब अभिनेत्री ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि शुरुआती दिनों में कैसे उन्हें कई फिल्म निर्माताओं द्वारा डिनर पर बुलाया था और वह उनकी इस बात का मतलब नहीं समझ पाई थी.
लॉकडाउन के दिनों में फिलहाल अभिनेत्री क्वारांटीन में हैं. कोइमोई को दिए इंटरव्यू में शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने शुरुआती दिनों को लेकर कई खुलासे किए. इस दौरान उनसे जब पूछा गया कि उन्होंने इस इंडस्ट्री में कभी कुछ ऐसी चीज का सामना किया है जिसने आपको परेशान किया हो?
शर्लिन (Sherlyn Chopra) ने कहा, "हां, शुरुआत में जब मुझे कोई नहीं जानता था, तो मैं अक्सर फिल्म निर्माताओं से संपर्क करती थी, इस उम्मीद के साथ कि वह काम के प्रति मेरी जो क्षमता देखें, जो मुझे मेरे अंदर दिखाई देती है. मैं जब भी अपना पोर्टफोलियो लेकर उनके पास जाती थी तो वे कहते थे- अच्छा ओके, ठीक है, हम मिलते है डिनर पर.' और जब मैं उनसे पूछती थी कि मैं कब आऊं, तो वह कहते थे कि रात में 11 या 12 बजे. लेकिन मैं उस वक्त इस बात को समझ नहीं पाई थी.'
डिनर का क्या मतलब है? इस बारे में बात करते हुए शर्लिन चोपड़ा(Sherlyn Chopra) ने कहा,“ मुझे उस समय यह समझ में नहीं आया कि उनके डिनर का मतलब कुछ और ही है. उनके लिए डिनर का मतलब है समझौता. इसलिए जब मेरे साथ चार से पांच बार ऐसा हुआ, तब मुझे एहसास हुआ कि रात के खाने का क्या मतलब है. रात के खाने का मतलब है 'मेरे पास आओ''
Also Read :-
लोकडाउन में सामने आया मोनालिसा (Monalisa) का बोल्ड लुक, वायरल हो रही ये तस्वीरें
शर्लिन चोपड़ा(Sherlyn Chopra) ने बताया कि जब उन्हें इसके बारे में पता चला तो उन्हें इंकार करना शुरू कर दिया. उन्हें लगातार संपर्क किया जा रहा था. इसके बाद मैंने फैसला किया कि- मुझे डिनर ही नहीं करना'. मुझे पता चला कि यह उनका कोडवर्ड है. इसके बाद जिसने भी मुझे डिनर के लिए अप्रोच किया तो मैंने कहना शुरू किया- मैं डिनर नहीं करती हूं, मेरा डाइट चल रहा है. आप ब्रेकफास्ट पर बुलाओ, लंच पर बुलाओ. दोबारा उन लोगों ने संपर्क नहीं किया.'
पिछले दिनों उन्होंने फिल्ममेकर रामगोपाल वर्मा पर संगीन आरोप लगाये थे. एक इंटरव्यू में अभिनेत्री ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर भी खुलकर बात की थीं. अभिनेत्री ने बताया था कि रामगोपाल वर्मा ने उन्हें एडल्ट फिल्म में काम करने का ऑफर दिया था और अश्लील मैसेज भी भेजे थे. शर्लिन चोपड़ा(Sherlyn Chopra) ने रामगोपाल वर्मा पर निशाना साधते हुए कहा था कि फिल्म इंडस्ट्री में बाहर से आनेवाले एक्ट्रर्स के साथ भेदभाव कर शोषण किया जाता है.
Source :- Prabhat Khabar
Image :- Instagram
Also Read :-
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.